Join WhatsApp

ताहिरा अस्पताल के संचालक पर जमीन कब्जा करने का आरोप, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

बस्ती। ताहिरा अस्पताल के संचालक पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी बैनामशुदा जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने चारों तरफ से बाउंड्री वाल बनाकर रास्ता बंद कर दिया है, जिससे वह अपनी जमीन तक नहीं पहुंच पा रही है।

पीड़िता का कहना है कि वह एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार लगा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जमीन बचाने के लिए वह लगातार अधिकारियों और थानों के चक्कर काट रही है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री दरबार में भी अपनी पीड़ा रखी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।

महिला ने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की और संचालक के इशारे पर उसके व उसके पति के साथ मारपीट भी की गई। रौता पार कांड जैसे मामलों के बावजूद स्थानीय पुलिस अब तक सबक नहीं ले रही है और पीड़िता को ही परेशान कर रही है। पीड़िता को अब भी न्याय की आस है।

Leave a Comment