Join WhatsApp

छावनी पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बस्ती। छावनी थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के इनामी दो गैंगस्टर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद व उनकी टीम ने गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र कन्हईलाल निवासी हिलालपुर थाना तरबगंज जनपद गोंडा एवं मोहम्मद अफसर पुत्र अनीष निवासी पाण्डेय पुरवा, रामनगर तरहर थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को बबुरहवा कट, थाना छावनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना छावनी में गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। संतोष कुमार के खिलाफ 2024 और 2025 में डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं।

वहीं, अफसर के खिलाफ भी यही मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज विक्रमजोत उपनिरीक्षक शशि शेखर सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शाहू तथा कांस्टेबल रामायन धर दुबे, विक्रांत व राजू गुप्ता शामिल रहे। पुलिस द्वारा दोनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment