Join WhatsApp

बस्ती जेल में बंद गोंडा के कैदी की हुई मौत

बस्ती। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भू माफिया की मौतबस्ती जिला कारागार में बंद गोंडा निवासी भू माफिया बृजेश अवस्थी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल प्रशासन के अनुसार, कैदी को सीने में दर्द और पसीना आने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जेल अधीक्षक ने बताया कि करीब 12 बजे मौत की जानकारी दी गई, जबकि सुबह लगभग 10 बजे ही कैदी की हालत गंभीर होने की सूचना मिली थी। बृजेश अवस्थी पर गोंडा समेत अन्य जिलों में कई दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से जेल में बंद था।

मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।

Leave a Comment