Join WhatsApp

तेज रफ्तार ट्रेलर हाईवे डिवाइडर से टकराकर पलटा, बड़ा हादसा टला

बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महराजगंज कस्बे के पास लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-27) पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अयोध्या की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई और पलटते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी। अनियंत्रित होकर वह पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसका अगला हिस्सा सर्विस रोड पर लटक गया। गनीमत रही कि उस वक्त सर्विस रोड पर कोई राहगीर या वाहन नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया।

दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे पुलिस द्वारा शीघ्र ही सामान्य कर दिया गया।फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेलर को भारी क्षति पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment