Join WhatsApp

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर हियुवा बस्ती द्वारा सुंदरकांड पाठ, पौधरोपण एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन

बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक, गोरक्ष पीठाधीश्वर, परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के पावन जन्मदिवस के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जिला इकाई द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम श्री राम मंदिर अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा एवं विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर आयोजित हुआ।हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जिला कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ कर पूज्य महाराज जी के यशस्वी, दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण एवं पौधा वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से इस वर्ष 1100 पौधों के रोपण का लक्ष्य लिया गया है, जिसे आगामी एक माह में पूर्ण किया जाएगा।इस पावन आयोजन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नि. शशि भूषण सिंह, विनय सिंह, कन्हैयालाल, सूरत प्रसाद दुबे, जयप्रकाश सिंह, रामकमल सिंह, अर्जुन पंडित, मोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार कनौजिया, अमृतलाल, विवेक श्रीवास्तव, प्रकाश चौधरी, अजय सिंह गौतम, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, पंकज विश्वकर्मा, सुमित शुक्ला, अरुण सोनकर, विजय द्विवेदी, रामप्रताप सिंह (श्रीनाथ ग्लोबल स्कूल), यशवंत सिंह रोलू, रवि सिंह, मोनू सिंह, शिवेंद्र सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव उर्फ काजू, अवधेश मिश्रा, अजय मिश्रा, सुशील सिंह, अनिल उपाध्याय, गंगाराम चौधरी, बाबूराम वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment