Join WhatsApp

गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर सरप्राइज देने पंजाब से बिहार जा रहा युवक यूपी के बस्ती जिले में सड़क हादसे में घायल

बस्ती। पंजाब से बिहार अपनी गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की सरप्राइज देने जा रहा एक युवक मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हाईवे पर तैनात ‘देवदूत’ प्रमोद ओझा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।हादसा दोपहर करीब 11 बजे कप्तानगंज क्षेत्र के एनएच पर हुआ।

बताया जा रहा है कि युवक एक मोटरसाइकिल से पंजाब से बिहार जा रहा था, तभी वन वे सड़क पर सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान साहिल (20), पुत्र रूपपाल, निवासी हाजीपुर, थाना होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। वह बिहार में अपनी प्रेमिका के जन्मदिन में शामिल होने जा रहा था।घटना की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया।कप्तानगंज थानाध्यक्ष सुनील गौड़ ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

Leave a Comment