बस्ती। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपराध व उपद्रवियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में कप्तानगंज थाना क्षेत्र से कुल 16 अभियुक्तों को शांति भंग की आशंका के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में महिलाएं व पुरुष दोनों शामिल हैं, जिनमें प्रमुख रूप से गुड़िया पत्नी प्रेमशंकर, सलमा पत्नी हनीब, शैल कुमारी पत्नी शिवपूजन, धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामलखन चौधरी, अमन यादव पुत्र रामललित सहित अन्य लोगों के नाम हैं।
सभी अभियुक्त थाना कप्तानगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। इन्हें BNSS की धारा 170/126/135 के तहत गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम हर्रैया के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी महाराजगंज उ0नि0 वीरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में कुल 8 सदस्यीय पुलिस टीम ने भाग लिया, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल रहीं।