बस्ती। जनपद बस्ती में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने वाले 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य व बेहतर रिस्पांस टाइम के लिए सम्मानित किया गया।
सीएमओ कार्यालय बस्ती में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम व डिप्टी सीएमओ डॉ. एस.बी. सिंह ने एंबुलेंस कर्मचारियों को मेडल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमओ ने कहा, “इन कर्मचारियों की तत्परता व समर्पण ही समय पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को संभव बनाता है।
इनका कार्य जनहित में अत्यंत सराहनीय है।” साथ ही डिप्टी सीएमओ डॉ. एस.बी. सिंह ने कहा, “ये कर्मी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। इनकी निःस्वार्थ सेवा जनमानस के लिए सुरक्षा कवच के समान है।”इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बताया, जनपद में वर्तमान में कुल 69 एंबुलेंस सेवाएं कार्यरत हैं, जिनमें 102 सेवा के अंतर्गत 35 तथा 108 सेवा के अंतर्गत 34 एंबुलेंस शामिल हैं।
ये एंबुलेंस जिले के अस्पतालों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से तैनात हैं, जो आपात स्थिति में घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराती हैं व शीघ्र अस्पताल पहुंचाती हैं। इस आयोजन का उद्देश्य एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मियों के मनोबल को प्रोत्साहित करना और उनकी सेवा भावना को समाज के समक्ष लाना था। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा ऑपरेशन हेड अरिजीत पांडे, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष,राधेश्याम एवं अनुराग उपस्थित रहे।